![]() |
Shooting Star Candle - Stock Bhoomi |
नमस्ते ट्रेडर इस पाठ में हम जानेंगे शूटिंग स्टार कैंडल का मतलब क्या होता है, ये चार्ट पे कैसा दिखता है | और इस कैंडल के पिछे बॉयर सेलर का साइकोलॉजी क्या होता है |
शूटिंग स्टार कैंडल चार्ट पर तीन से चार प्रकार का दिख सकता है इसका रंग लाल हरा दोनों हो सकता है अगर आप हैमर कैंडल ( Hammer Candlestick Pattern In Hindi ) को उलटा कर देंगे तो ये बन जाएगा शूटिंग स्टार कैंडल, नीचे बॉडी रहेगा और ऊपर छाया रहेगा या बॉडी के नीचे थोड़ा छाया रहेगा बॉडी के नीचे छाया थोड़ा ही रहना चाहिए जैसा ऊपर तस्वीर में दिख रहा है अगर इससे ज्यादा छाया रहा तो उसे शूटिंग स्टार कैंडल नहीं मानेंगे |
मार्केट जब बुलिश मूव दे के अपने रेजिस्टेंस के पास जब पहुंचती है और यहां पर बॉयर लोग प्राइस को ऊपर लेजाना चाहते है पर ओ इसमें सफल नहीं हो पाते है तो यहां पर सेलर को लगता है बॉयर कॉन्फिडेंस फिल नहीं कर पा रहे तो इसी मौका का फायदा उठाके सेलर सेल करते है तो यहां पर प्राइस जो रेजिस्टेंस के ऊपर गया था ओ नीचे आ जाती है और बन जाता है शूटिंग स्टार कैंडल ।
जब भी मार्केट बुलिश मूव दे रहा हो और आपका चार्ट का टाइम फ्रेम 15 मिनट है या फिर 5 मिनट है ये टाइम फ्रेम पर जो शूटिंग स्टार कैंडल बनता है ओ प्रॉफिट बुकिंग वाला रहता शूटिंग स्टार कैंडल रहता है इसके पीछे का साइकोलॉजी बताता हूं मैं आपको सोचो कि किसी सपोर्ट एरिया या फिर कोई बाइंग वाली जगह से मार्केट में बाइंग आई और कोई रेजिस्टेंस के पास मार्केट जाकर पहुंच गई और वहां पर शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बनता है तो यहां पर नीचे से जो बाइंग करके आ रहे हैं वह क्या सोचेंगे अरे यार मेरा अच्छा खासा प्रॉफिट चल रहा था यह कैंडल बनने के बाद मेरा प्रॉफिट लॉस में ना कन्वर्ट हो जाए तो यहां पर वह लोग अपना प्रॉफिट बुक करने लगते हैं शूटिंग स्टार कैंडल के बाद वाला कैंडल अगर शूटिंग स्टार के बॉडी के नीचे क्लोज कर दिया तू उसके बाद धारा धार दो चार कैंडल रेड बना देगा यह सिर्फ प्रॉफिट बुकिंग रहेगा ना की ट्रेंड रिवर्सल अगर मार्केट बुलिश मूव का 50 से 60% एरिया को ब्रेक करके नीचे आ जाता है तो मार्केट रिवर्स हो सकता है ऐसे सिर्फ प्रॉफिट बुकिंग कैंडल रहता है अगर ये कैंडल आपको अप ट्रेंड में दिखे तो |
अगर मार्केट बेयरिश मूव दे रहा है और पुल बैक लेने के बाद शूटिंग स्टार कैंडल बनता है तो यह कैंडल काफी ज्यादा मजबूत हो जाता है क्योंकि सोचो मार्केट में नया बॉयर आए और वह प्राइस को ऊपर लेजाना चाहे पर न ले जा पाए तो यहां पर सेलर को क्या लगेगा बॉयर में थोड़ा सा भी दम नहीं है तो यहां पर शूटिंग स्टार कैंडल के बाद वाला कैंडल जैसे ही शूटिंग स्टार कैंडल के नीचे क्लोज करता है तो यहां पर फिर से एक बेयरिश मूव आपको देखने को मिल जाएगा क्योंकि यहां पर ऊपर से जो सेल करके आ रहे हैं वह और कॉन्फिडेंस फिल करेंगे और वह लोग और क्वांटिटी सेल करेंगे और यहां पर नया सेलर भी एंट्री लेंगे इसी वजह से यहां से एक फास्ट बेयरिश मूव देखने को मिलता है ।
मार्केट जब अपट्रेंड में हो और 15 मिनट या फिर 5 मिनट के टाइम फ्रेम पर शूटिंग स्टार कैंडल बनता है तो आप यहां पर ट्रेड नहीं लोगे या फिर छोटा सा स्काल्पिंग कर सकते हैं कैंडल हाई का स्टॉप लॉस रखकर यह तभी करना है जब किसी रेजिस्टेंस के पास बने शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न क्योंकि मैं आपको हमेशा बताता हूं अगर आप ट्रेंड के अगेंस्ट में ट्रेड लोगे तो आपका लॉस होने का चांस काफी ज्यादा रहता है ।
यही अगर डेली टाइम फ्रेम या फिर 4 घंटा पर बने तो आप यहां पर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सोच सकते हैं क्योंकि बड़ा टाइम फ्रेम पर बनता है शूटिंग स्टार कैंडल तो यहां से रिवर्सल आने का चांस ज्यादा रहता है पर एक बात का ध्यान रखें रेजिस्टेंस या फिर अपर ट्रेंड लाइन से बने शूटिंग स्टार कैंडल ।
अगर आपको डाउन ट्रेंड में शूटिंग स्टार कैंडल बनता दिखता है पुल बैक के बाद 5 मिनट या फिर 15 मिनट के टाइम फ्रेम पर तो आप यहां पर बिना डरे ट्रेड लेंगे आपका स्टॉपलॉस रहेगा कैंडल हाई का और टारगेट आप लेंगे 1:2,1:3 का क्योंकि आप यहां पर ट्रेंड के साइड में है और पुल बैक भी आ गया है तो यहां पर शूटिंग स्टार कैंडल बनने का मतलब है बॉयर मार्केट को ऊपर ना ले जा पाया तो यहां से सेलर लोग एंट्री ले सकते हैं पर एक बात का आपको ध्यान रखना है शूटिंग स्टार कैंडल का लो ब्रेक हो तभी आपको ट्रेड में एंट्री बनाना है जब तक लो ब्रेक ना करे तब तक आपको इंट्री नहीं लेना है क्योंकि यहां से इनवर्टेड हैमर (Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi) भी बना सकता है ।
यही था शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में कुछ मेरा ज्ञान उम्मीद है आपको पसंद आया होगा शेयर बाजार के बारे में सीखने के लिए और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं Stock Bhoomi पर धन्यवाद |