नमस्ते ट्रेडर इस पाठ में हम सीखेंगे डोजी कैंडल पैटर्न के बारे में, इसके कितने प्रकार होते हैं इसको कहां पे चार्ट में उपयोग करना है और ये कितना ज्यादा प्रभावी होता है ।
डोजी कैंडल का मतलब होता है इनडिसीजन बीच में बॉडी रहेगा और इसके ऊपर नीचे shadow रहेगा ।
अगर आपको मार्केट में कहीं पर भी इस तरह का कैंडल दिखता है तो वह होता है डोजी कैंडल सोचो कोई सा भी टाइमफ्रेम पे कैंडल ओपेन होता है और वह थोड़ा सा हाई लगता है और थोड़ा लोह लगता है उसके बाद ना ऊपर जाता है ना नीचे जाता है और बीच में क्लोजिंग दे देता है तो यह कहलाता है डोजी कैंडल इसका कलर लाल भी हो सकता है और हारा भी हो सकता है ।
डोजी कैंडल दो प्रकार का होता है एक होता है (dragonfly doji) और एक होता है (gravestone doji)
dragonfly doji candle : में थोड़ा सा बॉडी रहेगा और नीचे shadow रहेगा ये लाल हो या फिर हरा इससे फर्क नहीं पड़ता ये भी डोजी कैंडल होता है पर ये buyar का कैंडल होता है ।
gravestone doji : में भी थोड़ा सा बॉडी रहेगा और ऊपर shadow रहेगा ये भी होता है doji candle पर ये seller का कैंडल होता है ये लाल कलर का होगा या फिर हरा हो सकता है ।
अगर मार्केट higher high में जा रहा है और कहीं पर ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडल बनता है तो ये होता है Trend Continuation Candle सोचो इसके पीछे का साइकोलॉजी क्या है मार्केट में सेलर तो आए पर नीचे क्लोजिंग नहीं कर पाए तो यहां पर साफ साफ दिखता है सेलर इस जगह पर मजबूत नहीं है तो आगे का साइकोलॉजी यह कहता है कि यहाँ से बाइंग आ सकता है तो यहां पर आप इस Candle Low का Stoploss रख कर Trade ले सकते है और टारगेट आपका रहेगा 1:2 का अगर मार्केट ट्रेडिंग है तो आप 1:3 का भी टारगेट ले सकते हैं ।
अगर मार्केट Lower Low लगा रहा है और कहीं पे ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडल बनता है तो सोचो इसके पीछे का साइकोलॉजी क्या होगा ऊपर से जो सेलर लोग सेल करके आ रहे हैं उनका क्या लगेगा मेरा अच्छा खासा प्रॉफिट चल रहा था कहीं लॉस ना हो जाए इसके वजह से यहां पर तीन-चार कैंडल का प्रॉफिट बुकिंग आ सकता है ना कि ट्रेंड रिवर्स होगा ट्रेंड तभी रिवर्स होगा जब सेलिंग का 50-60% के एरिया को ब्रेक कर दे, आप यहां पर छोटा सा स्काल्पिंग कर सकते हैं या फिर सेलिंग का सेटअप बनने का इंतजार कर सकते हैं क्योंकि आप ट्रेंड के अगेंस्ट ट्रेड लोगे तो यह ट्रेड काफी ज्यादा रिस्की हो जाएगा ।
अगर मार्केट अपट्रेंड में है और कहीं पर ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल बनता है तो इसके पीछे का साइकोलॉजी क्या होगा सोचो नीचे से जो बॉयर लोग बाई करके आ रहा है उनको क्या लगेगा मेरा अच्छा खासा प्रॉफिट चल रहा था मेरा प्रॉफिट कम न हो जाए इसके वजह से कैंडल का Low जैसे ब्रेक होगा बॉयर लोग अपना प्रॉफिट बुकिंग करना स्टार्ट कर देंगे तो यहां पर तीन-चार कैंडल का प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकता है पर ट्रेंड रिवर्स नहीं होगा ट्रेंड तभी रिवर्स होगा जितना बाइंग हुआ है मार्केट में उसका 50% नीचे आ जाए तो यहां पर आपको अगर सेल करना है मार्केट में तो आप छोटा Scalping कर सकते हैं अगर आपको बड़ा प्रॉफिट चाहिए तो जहां से मार्केट में बाइंग स्टार्ट होगा वहां से आप बाई कर सकते हैं ।
अगर मार्केट डाउन ट्रेंड में है और कहीं पर ग्रेवस्टोन डोजी कैंडल बनता है तो इसके पीछे का साइकोलॉजी क्या होगा यहां पर कुछ बॉयर लोग आए जो मार्केट को बाई करके ऊपर ले जाना चाहते थे पर वह असफल रहे
तो यहां पर सेलर लोग क्या सोचेंगे बॉयर कमजोर है तो अब जैसे ही कैंडल का लोह ब्रेक होगा सेलर लोग सेलिंग करना शुरू कर देंगे आपको भी यहां पर ट्रेड लेना है स्टॉपलॉस रहेगा आपका कैंडल हाई का और टारगेट 1:2 का रखना है या फिर इससे ज्यादा भी ले सकते हैं मार्केट अगर ट्रेडिंग हो तब ।
उम्मीद है अब आप डोजी कैंडल पैटर्न के बारे में जान गए होंगे इस नॉलेज को आपको बैक टेस्ट करना है मार्केट में और सीख कर अच्छे से ट्रेड करना है धन्यवाद ।
शेयर बाजार में रिस्क मैनेजमेंट क्या होता है
हैमर कैंडल पर ट्रेड कैसे किया जाता है?
बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न के साथ ट्रेड कैसे करें?