![]() |
Bearish Engulfing - Stock Bhoomi |
Hello trader, इस पाठ में हम जानेंगे बेयरिश एन्गल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है और इस पर ट्रेड कैसे लिया जाता है |
bearish engulfing pattern दो कैंडल की मदद से पहचाना जाता है इसका पहचान करने का सबसे आसान तरीका बताता हूं मैं आपको देखो पहले का कैंडल कोई सा भी कलर का रहने दो या तो लाल रहेगा या फिर हरा रहेगा अगर उसके बाद लाल रंग का कैंडल पहले वाला कैंडल का हाई और लो दोनों को ढक करके अगर क्लोजिंग दे देता है तो यह कहलाता है Bearish engulfing candle |
bearish engulfing बहुत ही पावरफुल कैंडल होता है इस कैंडल को पहचान कर अगर आप ट्रेड करेंगे तो ज्यादा प्रॉफिट होगा और नुकसान कम होगा, पर इसका कुछ नियम है अगर आपको पता नहीं है और आप ट्रेड करते हैं इसके ऊपर तो आपका नुकसान भी हो सकता है |
अगर मार्केट Up trend मे है और कहीं पर आपको bearish engulfing कैंडल दिखता है तो आपके यहां पर इंतजार करना है और जब इसका Low break होगा , तब आप यहां पर एक छोटा सा Scalping कर सकते हैं ज्यादा बड़ा टारगेट का इंतजार नहीं करना है आपको क्योंकि मार्केट Up trend में है कभी भी बड़ा सा ग्रीन कैंडल बन सकता है इसलिए यहां पर ट्रेड को होल्ड नहीं करना है 1:2 का या फिर 1:3 का टारगेट लेकर निकल जाना है |
अगर मार्केट डाउन ट्रेंड में है और कहीं पर bearish engulfing कैंडल बनता है तो आपके यहां पर भी इंतजार करना है इसका Low को ब्रेक होने का जैसे ही इसका Low Break होगा आप वहां पर Tread लेंगे और SL आपका कैंडल High का रहेगा और टारगेट आपको 20 से 30 पॉइंट का रखना है, क्योंकि हमें पता है मार्केट Loer - Low लगा रहा है तो हो सकता है यहा से भी एक लो लगा दे, पर आप हमेशा अपना रिस्क को मैनेज करके tread करना है क्यू कि कोई भी Strategy 100% work नहीं करता आपको उतना ही रिस्क लेना है जितना मे आपका SL भी जाए तो कोई फर्क ना पड़े |
यही था Bearish Engulfing कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में कुछ मेरा ज्ञान उम्मीद है आपको पसंद आया होगा शेयर बाजार के बारे में सीखने के लिए और भी पोस्ट पढ़ सकते हैं Stock Bhoomi पर धन्यवाद |